चोउ श्याओछ्वान ने उसी दिन "एक पट्टी एक मार्ग" अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के तले "पूंजी और वित्त पोषण की मज़बूती" शीर्षक सम्मेलन में कहा कि पूंजी और वित्त पोषण "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण का महत्वपूर्ण स्तंभ है, इस दौरान संबंधित तटीय देशों का समान प्रयास चाहिए। सरकार और बाज़ार के काम-विभाजन और सहयोग की जरूरत है। इस तरह से अनवरत निवेश और वित्त पोषण की गारंटी होगी।
वहीं, चीनी वित्त मंत्री श्याओ च्ये ने बल देते हुए कहा कि सरकारी नीति के मार्गदर्शन और समर्थन की भूमिका निभाते हुए क्षेत्रीय बुनियादी संस्थापन की योजना बनाई जाए और वित्त पोषण का इंतजाम किया जाए। वित्तीय संस्थाओं और संबंधित निवेशकों की अधिक भूमिका निभाने का प्रोत्साहन किया जाए। सरकार और सामाजिक पूंजी के सहयोग का विस्तार किया जाए और बहु-पक्षीय संस्थाओं के सहयोग का विकास और इसे मज़बूत किया जाए।
(श्याओ थांग)