शांति और सहयोग वाली दुनिया की स्थापना "एक पट्टी एक मार्ग" की भावना है : नवाज़ शरीफ़
2017-05-15 10:41:09 cri
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने 14 मई को पेइचिंग में आयोजित "एक पट्टी एक मार्ग" अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाषण देते हुए कहा कि एक शांति और सहयोग वाली दुनिया की स्थापना करना "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव की भावना है।
उसी दिन आयोजित उच्चस्तरीय पूर्णाधिवेशन में शरीफ़ ने भाषण देते हुए कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" का प्रस्ताव महाद्वीप पार करने वाली महान योजना है, जिसके विषयों में ऊर्जा, बुनियादी संस्थापन और व्यापार कई क्षेत्र शामिल हैं। इस बड़ी योजना से विभिन्न आर्थिक समुदायों के बीच संबंध और घनिष्ठ होगा, आपस में निवेश मज़बूत किया जाएगा और समान रुप से अभूतपूर्व विकास साकार किया जाएगा।
शरीफ़ ने बल देते हुए कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" इसमें भाग लेने वाले देशों का प्रस्ताव ही नहीं, इसमें न भाग लेने वाले देशों के लिए भी खुला है। एक विश्वव्यापी सार्वजनिक उत्पाद के रुप में उसकी और अधिक जीवन शक्ति उभरेगी। अब "एक पट्टी एक मार्ग" का प्रस्ताव पाकिस्तान में बहुत लोकप्रिय है। पाकिस्तान इसका लगातार समर्थन करता रहेगा और इसके लिए योगदान देने को भी तैयार है।
(श्याओ थांग)