14 मई को पेइचिंग में आयोजित "एक पट्टी एक मार्ग" शिखर मंच के तहत लोगों के संवाद को बढ़ावा सम्मेलन में 60 से अधिक देशों से आए 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें सैकड़ों मंत्री स्तरीय अतिथि भी शामिल हुए ।
उज़्बेकिस्तान के उटकुरोव जवखिलखान ने चीन की ह्वावेई कंपनी की श्रेष्ठ प्रतिभा योजना में शिरकत की। उन्होंने ह्वावेई कंपनी के हेडक्वार्टर में 4जी, 5जी, इंटरनेट और क्लाउड कम्प्यूटिंग आदि सबसे उन्नतिशील तकनीकों के बारे में सीखा । उन्होंने कहा कि वे चीन में जो सीखा है, उसे अपने देश के सूचना निर्माण में प्रयोग करेंगे ।
तंजानिया से आयी हिल्डर एडीमुन्ड मालेसेलिया वर्तमान में चीन की एक कंपनी में वॉइस आर्टिस्ट हैं । चीन से आने से पहले वे तंजानिया में न्यूज एंकर का काम करती थी । वर्ष 2016 में उन्होंने चीन में काम करना शुरू किया और अनेक टीवी सीरिज की डबिंग का काम किया । उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आदान प्रदान से विभिन्न देशों के लोगों को जोड़ा जा रहा है ।
संयुक्त राष्ट्र के यूनेस्को के महासचिव इरीना जॉर्जेवा बोकोवा ने कहा कि रेशम मार्ग ने हमें यह बता दिया है कि अगर किसी संस्कृति को अलग किया जाए, तो इसका सही विकास नहीं होता है । विभिन्न सभ्यताओं को एक दूसरे में समावेश करना चाहिये ।
रूस-चीन मैत्री संघ के प्रधान दिमित्री मेज़ेंटसेव ने कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण से न सिर्फ विभिन्न देशों को सहयोग के मौके तैयार होंगे, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी एक दूसरे के बारे में जानकारियां मिल पाएंगी ।
( हूमिन )