चीनी उप प्रधानमंत्री चांग काओली ने 14 मई को पेइचिंग में उद्घाटित"एक पट्टी एक मार्ग"अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के उच्च स्तरीय पूर्णाधिवेशन पर भाषण देते हुए कहा कि"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण में सबसे अहम बात है यानी नीतियों का आदान-प्रदान, रास्तों को एक-दुसरे से जोड़ना, व्यापारिक संबंध बनाना, मुद्रा का चलन और लोगों के बीच संवाद। हमें इसी के ज़रिये आपसी सहयोग की सहमतियों को जोड़कर इसके स्तर को उन्नत करना और नये किस्म वाले सहयोग मंच को बनाना चाहिये ताकि"एक पट्टी एक मार्ग"पर स्थित देशों की जनता को इसका असल फायदा मिले।
चांग काओली ने कहा कि आगामी 5 वर्षों में चीन 80 खरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के उत्पादों का आयात करेगा, 6 खरब अमेरिकी डॉलर की विदेशी पूंजी को आकर्षित करेगा, विदेशों में 7.5 खरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा। इसके साथ ही 70 करोड़ चीनी लोग विदेशों की यात्रा करेंगे।
उच्च स्तरीय पूर्णाधिवेशन पर चिली और चेक गणराज्य के राष्ट्रपति, इथियोपिया, ग्रीस और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री समेत कई नेताओं ने भाषण दिया।(वेइतुङ)