"एक पट्टी एक मार्ग" के प्रस्ताव में शामिल होने के बाद के विकास पर कृष्ण बहादुर की उम्मीद
2017-05-14 18:15:42 cri
चीन में आयोजित "एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के शिखर मेंच में भाग ले रहे नेपाली उप प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री कृष्णा बहादुर महारा ने कहा कि नेपाल और चीन द्वारा हस्ताक्षर किए गए "एक पट्टी एक मार्ग" के सहयोग मेमोरंडम नेपाल के बुनियादी संस्थापनों के विकास, उत्पादन और पूंजी, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों में पूंजी और तकनीक के आयात के लिए मौका और मदद दी जाएगी, जिससे दोनों देशों की जनता के बीच मित्रवत आवाजाही को आगे बढ़ाया जा सके।
महारा ने यह उम्मीद जताई की कि "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में भाग लेने से नेपाल को और अधिक संसाधन मिलेंगे। इसके साथ ही नेपाल को ये भी उम्मीद है कि जल्द ही चीन के साथ सड़क और रेलवे से जुड़ेगा। उनका विचार है कि चीन के साथ जुड़ने से नेपाल के पर्यटन, उत्पादन और बाजार का विकास होगा।
महारा ने कहा कि नेपाल के विभिन्न जगत नेपाल में पूंजी निवेश करने के लिए चीनी निवेशकों का स्वागत करते हैं। नेपाल सरकार चीन के निवेशकों की सुरक्षा की गारंटी करेगी और उन्हें पूंजी निवेश का बेहतर वातावरण मुहाय करवाएगी।
(वनिता)