चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 14 मई को पेइचिंग में एक पट्टी एक मार्ग शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले रूसी राष्ट्रपति पुटिन से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि चीन रूस संबंधों का विकास दोनों देशों का रणनीतिक चुनाव है। चाहे अंतरराष्ट्रीय परिस्थित किसी भी तरह बदले, हमें आपसी संबंधों का विकास और सुरक्षा करनी चाहिए। हमें मिलकर रणनीतिक सलाह मशविरा मज़बूत कर विश्व अर्थव्यवस्था का निरंतर और स्थिर विकास, विश्व और क्षेत्रीय ज्वलंत मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान की तरफ़ बढ़ना और विश्व प्रशासन व्यवस्था को संपूर्ण बनाना चाहिए ताकि विश्व शांति और स्थिरता में अधिक सकारात्मक ऊर्जा डाली जाए।
शी चिनफिंग ने कहा कि वर्ष 2015 की मई में चीन और रूस ने एक पट्टी एक मार्ग और यूरेशियन आर्थिक युनियन जोड़ने की रणनीतिक समानता बनायी। अगले चरण में चीन रूस के साथ दो रणनीति के जुड़ाव में अधिक व्यावसायिक फल प्राप्त करने की कोशिश करेगा।
पुटिन ने एक पट्टी एक मार्ग शिखर सम्मेलन के सफल उद्घाटन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में एक पट्टी एक मार्ग की वकालत और मौजूदा शिखर सम्मेलन समय पर आयोजित हुआ है, जो कई देशों के आर्थिक सहयोग को बढ़ाएगा। रूस चीन के साथ यूरेशियन आर्थिक युनियन और एक पट्टी एक मार्ग रणनीति जोड़ने को बखूबी अंजाम देना और संबंधित बड़ी परियोजना को बढ़ाना चाहता है।
दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दों समेत समान रूचि वाले अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय सवालों पर विचार किया। (वेतुङ)