"एक पट्टी एक मार्ग"अर्थवान परियोजना है:चेक राष्ट्रपति
2017-05-14 15:24:57 cri
14 मई को पेइचिंग में आयोजित"एक पट्टी एक मार्ग"अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में उपस्थित चेक राष्ट्रपति मिलोस ज़ेमन ने पूर्णांधिवेशन में कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग"के पहल से इतिहास में सबसे अर्थवान परियोजना लागू हो रही है। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग द्वारा इस पहल की प्रस्तुति में दिखाये गये महान साहस के प्रति आभार प्रकट किया।
राष्ट्रपति मिलोस ज़ेमन ने कहा कि चेक गणराज्य ने वर्तमान मंच के दौरान"एक पट्टी एक मार्ग"के ढांचे में 22 सहयोग मुद्दों पर कार्यांवयन शुरू किया है। इसके अतिरिक्त शेष 16 मुद्दे भी आगामी जुलाई में आयोजित होने वाले चेक-चीन पूंजीनिवेश मंच के दौरान चलाये जाएंगे। उन्होंने यह सुझाव भी पेश किया कि"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण में परियोजना वित्तपोषण के सवालों पर विशेष ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।
( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|