एक पट्टी एक मार्ग शांति, स्थिरता को आगे बढ़ाने का सहभागी लाभ का रास्ता बनेगाःतुर्क राष्ट्रपति
2017-05-14 14:29:45 cri
तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तायिप अर्डोगन ने 14 मई को पेइचिंग में आयोजित बीआरएफ़ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते समय कहा कि तुर्की एशिया और यूरोप को जोड़ने वाली जगह है, जिसने पुराने रेशम मार्ग में अहम भूमिका निभाई थी। चीन का एक पट्टी एक मार्ग पहले तुर्की के मध्यम कॉरिडोर (तुर्की के अनातोलिया के जरिए यूरोप, मध्यम एशिया और चीन को जोड़ने वाले रास्ते) से मिलता जुलता है। उन्होंने कहा कि तुर्की को खुशी है कि चीन के साथ इस ऐतिहासिक महान योजना का कार्न्यावयन होगा। तुर्की इस ढांचे में चीन और इससे जुड़े अन्य देशों के यथार्थ सहयोग को मज़बूत करना चाहता है।
मौके पर अर्डोगन ने विश्वास जताया कि एक पट्टी एक मार्ग अवश्य ही शांति और स्थिरता को आगे बढ़ाने में सहभागी लाभ वाला रास्ता बन सकेगा।
(श्याओयांग)