रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 14 मई को पेइचिंग में आयोजित"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय शिखर मंच के उद्घाटन समारोह में भाषण दिया।
पुतिन ने कहा कि एशिया और यूरोपीय महाद्वीप के कई देशों की जनता प्राचीन काल से ही आवाजाही करते हुए मित्रवत रूप से सह अस्तित्व बनाए हुए हैं। इस तरह की आपसी समझ, विश्वास और पारंपरिक मित्रता 21वीं सदी में सहयोग के लिए बहुत ज़रूरी है। खास कर, वर्तमान दुनिया के सामने कई तरह की चुनौतियां मौजूद हैं। वैश्विक आर्थिक स्थिर वृद्धि के बिना इन मुद्दों के समाधान नहीं किया जा सकेगा।
पुतिन ने कहा कि आज यूरोपीय और एशियाई क्षेत्रों का एकीकरण सुव्यवस्थित रूप से विकसित हो रहा है। कई परियोजनाओं का सक्रिय रुप से कार्यान्वयन किया जा रहा है। यूरोप और एशिया अर्थिक गठबंधन के सदस्य देशों"एक पट्टी एक मार्ग"वाले प्रस्ताव का सक्रिय रुप से समर्थन करते हैं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा उद्घाटन समारोह में दिए गए भाषण में प्रस्तुत ऊर्जा, यातायात, बुनियादी संस्थापन, उद्योग और मानविकी क्षेत्र में सहयोग करने का प्रस्ताव बहुत समायोजित है, इससे एकीकरण मामले पर चीन का सृजनात्मक रुख़ ज़ाहिर हुआ है।
पुतिन के विचार में यूरोपीय और एशियाई क्षेत्रों का एकीकरण न केवल देशों के बीच संबंधों में सुधार करेगा, बल्कि संपूर्ण यूरोपीय और एशियाई क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि लाएगा। और साथ ही कई देशों की जनता को उच्च गुणवत्ता वाला जीवन भी देगा।
पुतिन ने कई देशों के अतिथियों को आमंत्रित किया कि वे आगामी जून माह में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच और सितंबर में व्लादिवोस्तक में आयोजित सुदूर पूर्व आर्थिक मंच में भाग लें, ताकि आर्थिक विकास की बड़ी योजनाओं पर विचार विमर्श किया जा सके।
(श्याओ थांग)