Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने एक पट्टी एक मार्ग अंतरराष्ट्रीय शिखर मंच पर मुख्य भाषण दिया
    2017-05-14 13:15:45 cri

    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 14 मई को एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय शिखर मंच के उद्घाटन समारोह में"हाथ से हाथ मिलाकर एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को आगे बढ़ाएं"विषय पर एक भाषण दिया। उन्होंने शांतिपूर्ण सहयोग, खुलेपन और समावेशी, एक-दूसरे से सीखने, पारस्परिक लाभ और समान विजय पर केंद्रित रेशम मार्ग भावना पर कायम रहकर स्थिरता और चिस्थाई तरीके से एक पट्टी एक मार्ग निर्माण को बढ़ाने और एक पट्टी एक मार्ग को शांति, समृद्धि, खुलेपन, सृजन और सभ्यता वाले रास्ते के रूप में निर्मित कर अधिक सुंदर भविष्य की ओर बढ़ने की अपील की। चीनी उप-प्रधान मंत्री चांग काओ ली ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की ।

    शी चिनफिंग ने अपने भाषण में बताया कि ऐतिहासिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो मानव समाज एक बड़े विकास व सुधार के युग में रहा है। वास्तविक स्थिति से देखा जाए हम एक चुनौती भरी दुनिया में जी रहे हैं। विकास को साझा लाभ व संतुलन की आवश्यकता है। गरीबी व समृद्धि की खाई को हटाई जानी चाहिए। क्षेत्रीय स्थिति डांवाडोल हो रही है, आतंकवाद का प्रसार हो रहा है। एक पट्टी एक मार्ग पहल की प्रस्तुति के पिछले 4 सालों में विश्व के 100 से ज़्यादा देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण का समर्थन देकर सक्रिय रूप से भाग लिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अहम प्रस्तावों को भी एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में शामिल किए गए हैं। एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण कदम ब कदम विचारधारा से कार्यवाइयों में परिवर्तित किया जा चुका है, इरादे से तथ्य में परिवर्तित किया जा चुका है। एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में प्रचुर उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।

    शी चिनफिंग ने कहा कि हम"एक पट्टी एक मार्ग"को शांति का रास्ता बनाएंगे। सहयोग और समान जीत की प्रधानता वाले नए किस्म का अंतरराष्ट्रीय संबंध स्थापित करेंगे। मुकाबले के बजाए बातचीत और गुट निरपेक्षता वाला साझेदार संबंध स्थापित करेंगे। हम"एक पट्टी एक मार्ग"को समृद्धि का रास्ता बनाएंगे। विभिन्न देशों के विकास की निहित शक्ति रिलीज़ करेंगे। औद्योगिक सहयोग को गहराते हुए बड़ी परियोजनाओं का अच्छी तरह निर्माण करेंगे। स्थिर, अनवरत और जोखिम नियंत्रण वाली बैंकिंग गारंटी व्यवस्था स्थापित करेंगे और वित्तीय सेवा नेटवर्क को संपूर्ण करेंगे। थल, समुद्र, हवाई और इन्टरनेट चार क्षेत्रों को एक बनाकर संपर्क कायम करेंगे। कुंजीभूत रास्तों, कुंजीभूत शहरों और कुंजीभूत परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करके थलीय मार्ग, रेल मार्ग जाल और समुद्री बंदरगाह नेटवर्क को जोड़ेंगे। इसके साथ ही भूमंडलीय ऊर्जा इन्टरनेट स्थापित कर क्षेत्रीय-पार लॉजिस्टिक नेटवर्क को संपूर्ण करेंगे।

    शी चिनफिंग ने कहा कि हम"एक पट्टी एक मार्ग"को खुला रास्ता बनाएंगे। खुला सहयोग मंच स्थापित करते हुए खुले विश्व अर्थतंत्र को बनाए रखेंगे और इसका विकास करेंगे। वैश्विक शासन और सार्वजनिक उत्पादों की सप्लाई में भाग लेंगे। व्यापक हित वाले समान समुदाय की स्थापना करेंगे। बहुपक्षीय व्यापारिक व्यवस्था को बनाए रखते हुए मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण को आगे बढ़ाएंगे। व्यापार और निवेश की मुक्ति और सुविधा को आगे बढ़ाएंगे।

    हम"एक पट्टी एक मार्ग"को सृजन का रास्ता बनाएंगे। डिजिटल अर्थतंत्र, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नैनो तकनीक, क्वांटम कंप्यूटर जैसे अग्रिम क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत करेंगे। बिग डाटा, क्लाउड कम्प्यूटिंग और समार्ट सीटी के निर्माण को आगे बढ़ाते हुए 21वीं सदी में डिजिटल रेशम मार्ग जोड़ेंगे।

    हम"एक पट्टी एक मार्ग"को सभ्यता का रास्ता बनाएंगे। बहु-स्तरीय मानविकी सहयोग व्यवस्था की स्थापना करेंगे। एक दूसरे के यहां सीखने के लिए विद्यार्थियों की संख्या का विस्तार करेंगे। थिंकटैंक की भूमिका अच्छी तरह निभाएंगे। ऐतिहासिक धरोहरों का अच्छी तरह प्रयोग करेंगे। विभिन्न देशों के संसदों, राजनीतिक पार्टियों, गैर-सरकारी संगठनों और नागरिकों के बीच आवाजाही और आदान प्रदान मज़बूत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी सहयोग मज़बूत करते हुए "एक पट्टी एक मार्ग"को एक स्वच्छ रास्ता बनाएंगे।

    शी चिनफिंग ने बताया कि चीन शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पाँच सिद्धांतों के आधार पर एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में भाग लेने वाले देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग करना चाहता है। विश्व के विभिन्न देशों के साथ विकास के अनुभव शेयर करना चाहता है, लेकिन चीन अन्य देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा, अपने सामाजिक प्रणाली और विकास मॉडल का निर्यात नहीं करेगा और अपनी इच्छा जबरन दूसरों पर नहीं थोपेगा।

    चीन"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण में अधिक पूंजी की सहायता देगा । चीन रेशम मार्ग कोष में और 1 खरब युवान की पूंजी डालेगा । इसके साथ ही चीन अपनी वित्तीय संस्थाओं को विदेशों में 3 खरब युवान मूल्य वाला रनमिनबी व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित करेगा । चीनी राष्ट्रीय विकास बैंक, चीनी आयात-निर्यात बैंक भी अलग-अलग तौर पर 2.5 खरब तथा 1.3 खरब युवान विशेष ऋण प्रदान करेंगे जिनका इस्तेमाल"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण तथा संबंधित उत्पादन क्षमता व वित्त सहयोग करने में किया जाएगा । चीन"एक पट्टी एक मार्ग"में शामिल होने वाले देशों के साथ समान लाभ व जीत साझेदारी संबंध स्थापित करेगा । मंच के दौरान चीन तीसेक देशों के साथ आर्थिक व व्यापारिक सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर करेगा और संबंधित देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर विचार करेगा । चीन वर्ष 2018 से चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले का आयोजन भी करेगा।

    शी चिनफिंग ने अपने भाषण के अंत में कहा कि एक पट्टी एक मार्ग सभी दोस्तों के लिए खुला है। एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण एक महान कार्य है, जिसपर महान अभ्यास की ज़रूरत है।

    रूसी राष्ट्रपति पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप अर्डोगान और संयुक्त राष्ट्र गुटेरेस ने भी उद्घाटन समारोह में भाषण दिया।

    एक पट्टी एक मार्ग अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच का मुख्य विषय है कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग मज़बूत कर एक पट्टी एक मार्ग को मिलाकर निर्माण किया जाए ताकि समान जीत और विकास के काम को पूरा किया जाए। वर्तमान शिखर मंच उद्घाटन समारोह, नेताओं की गोल मेज शिखर बैठक और उच्च स्तरीय सम्मेलन तीन भागों से गठित है। 29 विदेशी राज्याध्याक्षों और सरकारी प्रधानों समेत 130 से अधिक देशों और 70 अंतरराष्ट्रीय सगंठनों के करीब 1500 प्रतिनिधि इस मंच में भाग ले रहे हैं।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040