"एक पट्टी एक मार्ग" शिखर मंच पर चांग काओली का व्याख्यान (भाग-6)
2017-05-14 11:22:27 cri
चांग काओली ने कहा कि हमें जनता के बीच संवाद को मजबूत करके एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े विभिन्न देशों के मैत्रीपूर्ण पुल का निर्माण करना चाहिए। 21वीं शताब्दी का आज हमें पुराने रेशम मार्ग की भावना का प्रसार करके, सांस्कृतिक व मानव आदान प्रदान को और प्रगाढ़ करना चाहिए। हमें शिक्षा, विज्ञान व तकनीक, संस्कृति, मीडिया, चिकित्सा, स्वास्थ्य और जनता की आवाजाही जैसे क्षेत्रों में सहयोग करना चाहिए। हमें विभिन्न सभ्यताओं के आपसी अनुभव लेने को बढ़ावा देना चाहिए। विभिन्न देशों की जनता को मिलकर संयुक्त रूप से रेशम मार्ग की विशेषता वाले पर्यटन उत्पादों का निर्माण करना चाहिए। हमें हरित व कम कार्बन उत्सर्जित वाले क्रामिक व अनवरत उत्पादन व जीवन तरीके का आह्वान करके एक पट्टी एक मार्ग को हरित रेशम मार्ग की रचना करनी चाहिए।