"एक पट्टी एक मार्ग" शिखर मंच पर चांग काओली का व्याख्यान (भाग-4)
2017-05-14 11:17:35 cri
चांग काओली ने कहा कि व्यापारिक बेरोकटोक को मज़बूत करते हुए "एक पट्टी एक मार्ग"से जुड़ी जीवन शक्ति भरे बाज़ार का निर्माण किया जाए। साल 2016 में चीन और"एक पट्टी एक मार्ग"के तटीय देशों के बीच व्यापारिक रकम 10 खरब 70 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई। चीन ने तटीय देशों में 14 अरब 50 करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष निवेश किया। व्यापार और निवेश की मुक्ति और सुविधा को आगे बढ़ाया जाए। क्षेत्रीय बाज़ारों के बीच एक दूसरे के लिए खुलेपन का विस्तार किया जाए।"एक पट्टी एक मार्ग"मुक्त व्यापार नेटवर्क की स्थापना की जाए, ताकि क्षेत्रिय और आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाया जा सके।