"एक पट्टी एक मार्ग" शिखर मंच पर चांग काओली का व्याख्यान (भाग-1)
2017-05-14 11:08:02 cri
चीन के उप प्रधानमंत्री चांग काओली ने 14 मई को पेइचिंग में उद्घाटित"एक पट्टी एक मार्ग"अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच पर भाषण देते हुए कहा कि"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण में सबसे अहम बात है यानी नीतियों का आदान-प्रदान, रास्तों को एक-दुसरे से जोड़ना, व्यापार स्थापित करना, मुद्रा का चलन और लोगों के बीच संवाद । हमें इसी के माध्यम से सहयोग की सहमतियां केंद्रित कर सहयोग स्तर को उन्नत करना और नये किस्म वाले सहयोग मंच स्थापित करना चाहिये ताकि"एक पट्टी एक मार्ग"के तटीय देशों की जनता को कल्याण पहुंचाया जाए । चांग काओली ने पाँच सूत्रीय सुझाव भी पेश किये।