"एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच उद्घाटित
2017-05-14 10:22:50 cri
14 मई को"एक पट्टी एक मार्ग"अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच चीन की राजधानी पेइचिंग में उद्घाटित हुआ । चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित होकर प्रमुख व्याख्यान दिया ।
वर्तमान मंच का विषय अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के जरिये"एक पट्टी एक मार्ग"का निर्माण करना और उभय जीत साकार करना है । कुल 29 देशों के राजनेताओं या शासनाध्यक्षों ने मंच में भाग लिया है । इनके अलावा संयुक्त राष्ट्र संघ, विश्व बैंक तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसे 70 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों व प्रतिनिधियों और सैकड़ों देशों के राजनीतिक, वाणिज्यक या विद्वानों ने भी शिरकत की ।