"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में शी चिनफिंग का भाषण (भाग-10)
2017-05-14 10:02:53 cri
शी चिनफींग ने कहा, चीन दूसरे देशों के साथ नवाचार सहयोग करने को तैयार है और चीन"एक पट्टी एक मार्ग"विज्ञान व तकनीक नवाचार कार्यवाही योजना, विज्ञान व तकनीक मानवीय आदान प्रदान, संयुक्त प्रयोगशाला की स्थापना, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पार्क सहयोग, और प्रौद्योगिकी स्थानांतरण आदि कार्यवाहियां चलाएगा । भावी पाँच सालों के भीतर चीन दूसरे देशों के 2500 युवा वैज्ञानिकों का अल्पकालिक अनुसंधान कार्य संगठित करेगा, 5 हजार तकनीशियनों व प्रबंधकों को प्रशिक्षण देगा और 50 संयुक्त प्रयोगशालाओं का निर्माण करेगा । चीन भावी 3 सालों के भीतर"एक पट्टी एक मार्ग"में भाग लेने वाले देशों को 60 अरब युवान सहायता प्रदान करेगा,"एक पट्टी एक मार्ग"के तटस्थ देशों को 2 अरब युवान अनाज सहायता प्रदान करेगा, दक्षिण-दक्षिण सहयोग सहायता कोष को 1 अरब अमेरिकी डॉलर देगा । साथ ही चीन इस क्षेत्र में सौ"हैप्पी होम",सौ"प्यार सहायक", सौ"मेडिकल केंद्र"आदि की स्थापना करेगा । चीन संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को एक अरब अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा ताकि तटस्थ देशों में सहयोग परियोजनाएं चलायी जाएं । चीन "एक पट्टी एक मार्ग"मंच के पश्चात संपर्क तंत्र स्थापित करेगा, "एक पट्टी एक मार्ग"वित्तीय व आर्थिक विकास अनुसंधानशाला की स्थापना करेगा, "एक पट्टी एक मार्ग"का निर्माण संवर्धन केंद्र स्थापित करेगा, बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ बहुपक्षीय विकास वित्तिय सहयोग केंद्र स्थापित करेगा, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष संगठन के साथ क्षमता निर्माण केंद्र स्थापित करेगा, और रेशम मार्ग के तटस्थ नागरिग संगठन सहयोग नेटवर्क का निर्माण करेगा ।"एक पट्टी एक मार्ग"का निर्माण हम सब लोगों के विचार विनिमय पर आधारित है और इसकी उपलब्धियों को भी हम साथ-साथ साझा करेंगे ।