"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में शी चिनफिंग का भाषण (भाग-7)
2017-05-14 09:54:19 cri
शी चिनफिंग ने कहा कि हम"एक पट्टी एक मार्ग"को खुला रास्ता बनाएंगे। खुला सहयोग मंच स्थापित करते हुए खुले विश्व अर्थतंत्र को बनाए रखेंगे और इसका विकास करेंगे। वैश्विक शासन और सार्वजनिक उत्पादों की सप्लाई में भाग लेंगे। व्यापक हित वाले समान समुदाय की स्थापना करेंगे। बहुपक्षीय व्यापारिक व्यवस्था को बनाए रखते हुए मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण को आगे बढ़ाएंगे। व्यापार और निवेश की मुक्ति और सुविधा को आगे बढ़ाएंगे। हम"एक पट्टी एक मार्ग"को सृजन का रास्ता बनाएंगे। डिजिटल अर्थतंत्र, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नैनो तकनीक, क्वांटम कंप्यूटर जैसे अग्रिम क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत करेंगे। बिग डाटा, क्लाउड कम्प्यूटिंग और समार्ट सीटी के निर्माण को आगे बढ़ाते हुए 21वीं सदी में डिजिटल रेशम मार्ग जोड़ेंगे। इन्टरनेट के युग में विभिन्न देशों के युवाओं की उद्यमिता के लिए अवसर प्रदान करेंगे, ताकि भविष्य की पीढ़ी का सपना साकार हो सके। हम"एक पट्टी एक मार्ग"को सभ्यता का रास्ता बनाएंगे। बहु-स्तरीय मानविकी सहयोग व्यवस्था की स्थापना करेंगे। एक दूसरे के यहां सीखने के लिए विद्यार्थियों की संख्या का विस्तार करेंगे। थिंकटैंक की भूमिका अच्छी तरह निभाएंगे। ऐतिहासिक धरोहरों का अच्छी तरह प्रयोग करेंगे। विभिन्न देशों के संसदों, राजनीतिक पार्टियों, गैर-सरकारी संगठनों और नागरिकों के बीच आवाजाही और आदान प्रदान मज़बूत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी सहयोग मज़बूत करते हुए "एक पट्टी एक मार्ग"को एक स्वच्छ रास्ता बनाएंगे।