"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में शी चिनफिंग का भाषण (भाग-6)
2017-05-14 09:51:47 cri
शी चिनफिंग ने कहा कि प्राचीन रेशम मार्ग के तटीय क्षेत्र को"दुध और शहद बहता स्थल"माना जाता था। लेकिन आज कुछ स्थल मुठभेड़ और संकट का पर्यायवाची शब्द बन गए हैं। हम"एक पट्टी एक मार्ग"को शांति का रास्ता बनाएंगे। सहयोग और समान जीत की प्रधानता वाले नए किस्म का अंतरराष्ट्रीय संबंध स्थापित करेंगे। मुकाबले के बजाए बातचीत और गुट निरपेक्षता वाला साझेदार संबंध स्थापित करेंगे। हम"एक पट्टी एक मार्ग"को समृद्धि का रास्ता बनाएंगे। विभिन्न देशों के विकास की निहित शक्ति रिलीज़ करेंगे। औद्योगिक सहयोग को गहराते हुए बड़ी परियोजनाओं का अच्छी तरह निर्माण करेंगे। स्थिर, अनवरत और जोखिम नियंत्रण वाली बैंकिंग गारंटी व्यवस्था स्थापित करेंगे और वित्तीय सेवा नेटवर्क को संपूर्ण करेंगे। थल, समुद्र, हवाई और इन्टरनेट चार क्षेत्रों को एक बनाकर संपर्क कायम करेंगे। कुंजीभूत रास्तों, कुंजीभूत शहरों और कुंजीभूत परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करके थलीय मार्ग, रेल मार्ग जाल और समुद्री बंदरगाह नेटवर्क को जोड़ेंगे। इसके साथ ही भूमंडलीय ऊर्जा इन्टरनेट स्थापित कर क्षेत्रीय-पार लॉजिस्टिक नेटवर्क को संपूर्ण करेंगे।