"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में शी चिनफिंग का भाषण (भाग-5)
2017-05-14 09:48:12 cri
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन "एक पट्टी एक मार्ग" में भागीदारी देशों के साथ मिलकर व्यापार और निवेश की सुविधा को आगे बढ़ाना तथा व्यापारिक वातावरण में लगातार सुधार करना चाहता है। केवल कज़ाखस्तान समेत मध्य एशियाई देशों के कृषि उत्पादों को चीनी बाज़ार तक पहुंचाने के लिए सीमा-शुल्क पार करने के समय में 90 प्रतिशत की कमी आएगी। साल 2014 से 2016 तक चीन और "एक पट्टी एक मार्ग" के तटीय देशों के बीच व्यापारिक रकम 30 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रही। इसके साथ ही चीन ने "एक पट्टी एक मार्ग" के तटीय देशों में 50 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया। चीनी उद्योगों ने 20 से ज्यादा देशों में 56 आर्थिक सहयोग क्षेत्र स्थापित किए, जिन्होंने संबंधित देशों को करीब 1 अरब 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर कर दिया और इन देशों में 1 लाख 80 हज़ार रोज़गार के अवसर पैदा किये गये। एशिया आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक यानी एआईआईबी ने "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में भाग लेने वाले देशों की 9 परियोजनाओं को 1 अरब 70 करोड़ डॉलर का ऋण दिया। इसके साथ ही "रेशम मार्ग कोष" ने 4 अरब डॉलर का निवेश किया। चीन और मध्य व पूर्वी यूरोपीय देशों के बीच"16 प्लस 1"वित्तीय होल्डिंग कंपनी की औपचारिक तौर पर स्थापना हुई है।