"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में शी चिनफिंग का भाषण (भाग-4)
2017-05-14 09:42:08 cri
शी चिनफींग ने कहा, "अगर मार्ग प्रशस्त रहे तो सबकुछ उपलब्ध हो"। चीन दूसरे संबंधित देशों के साथ जकार्ता-बांडुंग रेल, चीन-लाओस रेल, अदीस अबाबा-जिबूती रेल, हंगरी-सर्बिया रेल के निर्माण में तेज़ी देने के साथ-साथ ग्वादर बंदरगाह तथा पायरियस बंदरगाह का निर्माण कर अनेक परियोजनाओं का संचालन करेगा। वर्तमान में चीन-पाकिस्तान, चीन-मंगोलिया-रूस तथा नव एशिया-यूरोप महाद्वीप पुल आदि आर्थिक गलियारों का निर्माण, थल-समुद्र-हवाई यातायात तथा सूचना सुपर हाइवे के ढ़ांचे में एक विशाल बुनियादी उपकरण नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है जिसमें रेल, बंदरगाह, पाइपलाइन आदि भी शामिल हैं ।