"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में शी चिनफिंग का भाषण (भाग-3)
2017-05-14 09:39:40 cri
शी चिनफींग ने कहा, "एक पट्टी एक मार्ग" का निर्माण करने का अर्थ दूसरे पक्षों की योजनाओं का स्थान लेना नहीं है, वह दूसरे देशों की विकास रणनीति के साथ जोड़कर एक दूसरे का पूरक बनना ही है । मिसाल के तौर पर कज़ाकस्थान ने "प्रकाश का मार्ग", तुर्की ने "माध्यमिक गलियारे", मंगोलिया ने "विकास का मार्ग", वियतनाम ने "दो गलियारे एक रींग", ब्रिटेन ने"उत्तरी इंग्लैंड आर्थिक केंद्र" तथा पोलैंड ने "एम्बर रोड" आदि योजनाएं भी प्रस्तुत की हैं । चीन ने 40 से अधिक देशों और संगठनों के साथ सहयोगी समझौते संपन्न किये हैं और तीसेक देशों के साथ संरचनात्मक उत्पादन क्षमता सहयोग शुरू किया है । मंच के दौरान चीन दूसरे देशों के साथ सिलसिलेवार सहयोग समझौते तथा कार्यवाही योजनाएं संपन्न करेगा, और 60 से अधिक देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ "एक पट्टी एक मार्ग" को बढ़ावा देने का सहयोग अनुमोदन पेश करेगा ।