Web  hindi.cri.cn
    "एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में शी चिनफिंग का भाषण (भाग-2)
    2017-05-14 09:34:26 cri
    शी चिनफिग ने बताया कि ऐतिहासिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो मानव समाज एक बड़े विकास व सुधार के युग में रहा है। वास्तविक स्थिति से देखा जाए हम एक चुनौती भरी दुनिया में जी रहे हैं। विश्व के आर्थिक विकास को नयी प्रेरणा शक्ति चाहिए। विकास को साझा लाभ व संतुलन की आवश्यकता है। गरीबी व समृद्धि की खाई को हटाई जानी चाहिए। क्षेत्रीय स्थिति डांवाडोल हो रही है, आतंकवाद का प्रसार हो रहा है। शांति में कमी, विकास में कमी और प्रशासन में कमी मनुष्य के सामने मौजूद चुनौतियां हैं। एक पट्टी एक मार्ग पहल की प्रस्तुति के पिछले 4 सालों में विश्व के 100 से ज़्यादा देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण का समर्थन देकर सक्रिय रूप से भाग लिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अहम प्रस्तावों को भी एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में शामिल किए गए हैं। एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण कदम ब कदम विचारधारा से कार्यवाइयों में परिवर्तित किया जा चुका है, इरादे से तथ्य में परिवर्तित किया जा चुका है। एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में प्रचुर उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040