"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में शी चिनफिंग का भाषण (भाग-1)
2017-05-14 09:31:10 cri
14 मई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय शिखर मंच के उद्घाटन समारोह में"हाथ से हाथ मिलाकर एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को आगे बढ़ाए"शीर्षक भाषण दिया। शी चिनफिंग ने बताया कि हज़ार वर्षों पुराना रेशम मार्ग 10 हज़ार किलोमीटर लम्बा था, जिसमें शांतिपूर्ण सहयोग, खुला व समावेषी, एक दूसरे से सीखने और अनुभव लेने और आपसी लाभ व साझा उदार की भावना निहित है। चीन के थांग व सुंग राजवंशों में थलीय व समुद्री रेशम मार्गों का साझा विकास किया गया। चीन, इटली, मोरोको के यात्री तू ह्वान, मार्को पोलो और इबन बौआह ने थलीय व समुद्री रेशम मार्ग पर ऐतिहासिक छाप छोड़ी थी। इस दौरान उन्होंने युद्ध घोड़े व भाले के बजाए ऊँट व सदिच्छा का इस्तेमाल किया था, युद्ध पोत व तोपों के बजाए रत्न पोतों और मैत्री का इस्तेमाल किया था।