चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 13 मई को पेइचिंग में एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लेने आए ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिपरस से भेंट की।
शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में चीन-ग्रीस की परंपरागत मित्रता व सहयोग को नयी शक्ति मिली। दोनों देशों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास लगातार गहन हो रहा है। अर्थव्यवस्था, व्यापार, पूंजी-निवेश व बुनियादी सुविधाओं के निर्माण आदि क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग की समृद्ध उपलब्धियां हासिल हुई हैं। मानवीय आदान-प्रदान भी बेहतर हुआ है। दोनों पक्षों को चीन-ग्रीस के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 45वीं वर्षगांठ के मौके पर व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों का उज्जवल भविष्य बनाना चाहिये। चीन ग्रीस के साथ उच्च स्तरीय संपर्क रखना, दोनों सरकारों के विभिन्न विभागों व विभिन्न स्तरों के आदान-प्रदान को घनिष्ठ बनाना चाहता है। दोनों पक्षों को चीन-ग्रीस के द्विपक्षीय व्यापार को संतुलित रूप से विकसित करना चाहिये।
सिपरस ने कहा कि ग्रीस व चीन दोनों पुरातन सभ्यता वाले देश हैं। नयी स्थिति में दोनों पक्षों को अर्थव्यवस्था, पूंजी-निवेश, वित्त, ऊर्जा, कृषि, नयी तकनीक आदि क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करना चाहिये। ग्रीस एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में भाग लेने पर खुश है।
चंद्रिमा