चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 13 मई को पेइचिंग में हंगरी के प्रधानमंत्री ओरबान से भेंट की, और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना करने की घोषणा की।
शी चिनफिंग ने ओरबान को चीन की यात्रा और एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लेने का स्वागत किया। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन व हंगरी के बीच राजनयिक संबंध स्थापना के 68 वर्षों में दोनों देशों के संबंधों का स्वस्थ विकास हो रहा है। अब दोनों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना से द्विपक्षीय सहयोग के लिये व्यापक संभावना पैदा होगी। दोनों को इस मौके से लाभ उठाकर द्विपक्षीय संबंधों को लगातार गहन करना चाहिये। व्यापक रणनीतिक साझेदार के रूप में दोनों को आपसी सम्मान करना चाहिये। दोनों को सहयोग की निहित शक्ति का विकास करके वित्तीय सहयोग का विस्तार करना, मानवीय आदान-प्रदान को मजबूत करना और संस्कृति, शिक्षा, पर्यटन आदि क्षेत्रों में सहयोग करना चाहिये।
ओरबान ने कहा कि हंगरी-चीन संबंधों का इतिहास बहुत लंबा है। हंगरी चीन के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों को मजबूत करना चाहता है। हंगरी ने चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास में प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा की।
भेंट के बाद दोनों पक्षों ने चीन व हंगरी के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना पर संयुक्त बयान जारी किया।
चंद्रिमा
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|