चीनी राष्ट्रीय न्यूज़ प्रकाशन रेडियो व टीवी अखिल ब्यूरो के उप प्रधान थोंग कांग ने 11 मई को राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि फिल्म व टीवी सीरीज़ जनता के बीच आपसी समझ बढ़ाने, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को गहन करने में अपनी विशेष श्रेष्ठता दिखती हैं। भविष्य में चीन व एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े देशों के बीच इस क्षेत्र के सहयोग बढ़ेगा।
जानकारी के अनुसार अभी तक चीन ने 15 देशों के साथ फिल्म सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। और न्यूजीलैंड व ब्रिटेन के साथ टीवी प्रोग्राम बनाने के सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। हाल ही में चीन व विदेशी मीडिया ने सहयोग कर रेशम मार्ग से जुड़े सिलसिलेवार फिल्मोग्राफी बनाये हैं। उदाहरण के लिये चीन व भारत ने सहयोग करके फिल्म कुंफ़ू योग बनायी। चीन व चेक गणराज्य ने सहयोग करके कार्टून फिल्म पांडा और छछूँदर बनायी। चीन व रूस द्वारा बनायी गयी टीवी सीरीज़ रोशनीदार आकाश। और चीन व ब्रिटेन द्वारा बनायी गयी वृत्तचित्र कंफ्यूशियस। सभी को दर्शकों का खूब सराहा मिला।
चंद्रिमा