Thursday   Aug 14th   2025  
Web  hindi.cri.cn
पोलैंड व मंगोलिया के प्रधानमंत्रियों से मिले शी चिनफिंग
2017-05-12 15:32:04 cri

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 12 मई को चीनी जन वृहद भवन में चीन में एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लेने वाले पोलैंड और मंगलिया के प्रधानमंत्रियों से मुलाकातें कीं।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि पोलैंड नये चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले सबसे पुराने देशों में से एक है। दोनों की परम्परागत मैत्री बहुत मज़बूत है। चीन पोलैंड को मध्य पूर्व यूरोप और यूरोपीय संघ में महत्वपूर्ण सहयोग साझेदार मानता है। चीन आशा करता है कि पोलैंड यूरोपीय संघ में सक्रिय भूमिका अदा कर चीन-यूरोप संबंधों को गहन रूप से आगे विकसित करेगा।

पोलैंड के प्रधानमंत्री बीता स्जिसिओ ने कहा कि पोलैंड एक पट्टी एक मार्ग के ढांचे में बुनियादी संरचनाओं के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहता है और चीन के साथ पूंजी निवेश, उच्च तकनीक, पर्यटन व संस्कृति जैसे क्षेत्रों के सहयोग करना चाहता है।

वहीं मंगोलिया के प्रधानमंत्री चार्गलतुलगा अर्डनेबात से मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन चीन-मंगोलिया संबंधों को बड़ा महत्व देता है। मंगोलिया एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े एक महत्वपूर्ण देश है। चीन मंगोलिया की इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लेने का स्वागत करता है। दोनों देशों को व्यापार व पूंजी निवेश, आपसी संपर्क, कृषि व चरवाहा, ऊर्जा और उत्पादन क्षमता जैसे क्षेत्रों के सहयोग को आगे बढ़ावा देना चाहिए।

इस अवसर पर अर्डनेबात ने कहा कि मंगोलिया एक चीन की नीति पर कायम है और चीन के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही को मजबूत करना चाहता है। मंगोलिया एशिया व यूरोप को जोड़ने के पुल की भूमिका अदा कर सक्रिय रूप से एक पट्टी एक मार्ग के ढांचे में आपसी सहयोग को आगे बढ़ाना चाहता है।

चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने भी मंगोलिया व पोलैंड के प्रधान मंत्रियों से मुलाकातें कीं।

(श्याओयांग)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040