बीआरएफ़ में प्रतिनिधि भेजेगा अमेरिका
2017-05-12 15:31:13 cri
चीनी उपवित्त मंत्री चू क्वांगयाओ ने 12 मई को पेइचिंग में कहा कि अमेरिका एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच(बीआरएफ) में अपना प्रतिनिधि भेजेगा।
यह बात चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय द्वारा आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में चू क्वांगयाओ ने कही। उन्होंने कहा कि चीन व अमेरिका के राष्ट्रपतियों के बीच भेंटवार्ता के बाद करीब एक महीने में चीन व अमेरिका के आर्थिक सहयोग के सौ दिनों की योजना में 10 सहमतियां हासिल हुई हैं। जिन में कृषि उत्पादों का व्यापार, वित्तीय सेवा, पूंजी निवेश व ऊर्जा जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
(श्याओयांग)