एक पट्टी एक मार्ग सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये चीन व नेपाल ने
2017-05-12 15:29:23 cri
चीन व नेपाल ने 12 मई को नेपाल के विदेश मंत्रालय में एक पट्टी एक मार्ग सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए। नेपाल स्थित चीनी राजदूत यू हुंग और नेपाली विदेश मंत्रालय के सचिव शंकर दास बैरागी ने चीन व नेपाल का प्रतिनिधित्व कर समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर यू हुंग ने कहा कि 2013 में एक पट्टी एक मार्ग पहल की प्रस्तुति के बाद इस पहल को 100 से ज्यादा देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का समर्थन मिला है। अब तक 40 से ज़्यादा देश व अंतर्राष्ट्रीय संगठन चीन के साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। चीन व नेपाल के बीच इस मेमोरेडम पर हस्ताक्षर होने से द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाया जा सकेगा। चीन विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को आगे बढ़ाकर वैश्विक आर्थिक विकास को आगे विकसित करना चाहता है।