"एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव संबंधित देशों को असली लाभ प्राप्त करता है :लाओस
2017-05-12 15:26:16 cri
"एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव लाओस समेत संबंधित देशों को असली लाभ प्राप्त करता और क्षेत्रीय संचार व एकीकरण को बढाने पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। लाओस के राष्ट्राध्यक्ष बौननगैंग वोराचिथ ने 11 मई को लाओस की राजधानी वियनतियाने के राष्ट्राध्यक्ष महल में यह बात कही।
राष्ट्राध्यक्ष बौननगैंग वोराचिथ पेइचिंग में आयोजित "एक पट्टी एक मार्ग" शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सहयोग और पारस्परिक लाभ व जीत वर्तमान में सारे दुनिया की जरूरत है। "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव देशों और क्षेत्रों के बीच सुविधाओं का संचार और वित्त से मध्यस्थता आदि कदमों से आपसी सहयोग को मजबूत करता है।
(हैया)