"एक पट्टी एक मार्ग"शिखर सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित होगा। श्रीलंका के विशेष परियोजना मंत्री सरथ अमुनुगमा श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के साथ इस सम्मेलन में भाग लेंगे।"एक पट्टी एक मार्ग"प्रस्ताव पूर्वी और पश्चिमी दुनिया का फिर से संचार करेगा। रवाना होने के पहले सीआरआई की संवाददाता के साक्षात्कार लेते समय सरथ अमुनुगमा ने यह बात कही।
सरथ अमुनुगमा ने कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग"प्रस्ताव पूर्वी और पश्चिमी दुनिया के बीच फिर से संचार और क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाएगा। विश्वास है कि इस सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी देशों के नेता और अधिकारी इस प्रस्ताव के पूर्ण कार्यान्वयन को बढ़ाने पर विचार विमर्श करेंगे। साथ ही यह सम्मेलन श्रीलंका और चीन के बीच सहयोग पर चर्चा करने का महत्वपूर्ण अवसर बनेगा। वर्तमान में चीन ने श्रीलंका में अधिक विकास योजनाओं में भाग लिया है। आशा है कि इस अवसर पर दोनों पक्ष मौजूदा सहयोग की उपलब्धियों और अगले दो वर्षों में सहयोग की योजनाओं पर आपसी मेलजोल बढ़ाएंगे।
(हैया)