भारत की एक पट्टी एक मार्ग में हिस्सेदारी से समान जीत होगी
2017-05-12 14:52:17 cri
एक पट्टी एक मार्ग शिखर सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित होने वाला है। भारत चीन मित्रता कार्य में लगे रवि शंकर बसु ने आलेख लिखकर बताया कि भारत को एक पट्टी एक मार्ग में भाग लेना चाहिए ताकि समान जीत प्राप्त की जाए।
बसु ने अपने आलेख में कहा कि एक पट्टी एक मार्ग योजना से विश्व के लिए पूर्व की बुद्धिमत्ता जाहिर हुई है। आने वाली शिखर बैठक समानता बनाने और सहयोग बढ़ाने का भव्य समारोह होगा।
बसु ने बताया कि भारत के एक पट्टी एक मार्ग में भाग लेने से न सिर्फ वैदेशिक व्यापार को बड़ी प्रेरणा मिलेगी, बल्कि अधिक पूंजी भी मिलेगी। एक पट्टी एक मार्ग भारतीय बुनियादी संस्थापनों के आधुनिकीकरण का मौका है और औद्योगीकरण को गति देने और रोजगार बढ़ाने के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। भारत को अधिक व्यावहारिक रुख़ अपना कर इस में भाग लेना चाहिए।
(वेइतुङ)