सितंबर 2013 के सितंबर व अक्तूबर में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी व 21वीं शताब्दी के समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण का सुझाव पेश किया। जिस पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने बड़ा ध्यान दिया, और संबंधित देशों ने सक्रिय रूप से इसमें भाग लिया। एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण खुली विश्व आर्थिक व्यवस्था की रक्षा और अनवरत विकास प्राप्त करने का चीनी प्रस्ताव है। वह क्षेत्रीय सहयोग को गहन करने, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करने, और विश्व शांति व स्थिरता की रक्षा करने का चीनी रुख भी है।
एक पट्टी एक मार्ग निर्माण के नेतृत्व दल कार्यालय ने एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण:विचार, अभ्यास व चीन के योगदान नामक पुस्तक जारी की। जिसमें एक पट्टी एक मार्ग निर्माण के अर्थ, विचार व सारतत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही तीन वर्षों में एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में प्राप्त समृद्ध उपलब्धियां भी एकत्र की गयी।
चंद्रिमा