Web  hindi.cri.cn
    अलीबाबा ग्रुप डिजिटल रेशम मार्ग बना रहा है
    2017-05-11 14:57:44 cri
    इस मई में एक पट्टी एक मार्ग अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच पेइचिंग में आयोजित होगा। एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण के साथ साथ चीन के हांगचो शहर में स्थित अलीबाबा ग्रुप ई डब्ल्यू टी पी यानी इलेक्ट्रोनिक वर्ल्ड ट्रेड प्लेटफोर्म का निर्माण कर रहा है ताकि डिजिटल रेशम मार्ग से मध्यम और लघु उद्यमों के भूमंडलीकरण को बढ़ावा मिले।

     अलीबाबा ग्रुप के बोर्ड अध्यक्ष जैक मा ने वर्ष 2016 में ई डब्ल्यू टी पी का विचार पेश किया। यह विचार वर्ष 2016 जी-20 शिखर बैठक में जारी विज्ञप्ति में शामिल कराया गया था। इस विचार का मुख्य विषय है कि एक डिजिटल रेशम मार्ग का निर्माण किया जाए, जो कई ई-हब को मिलाकर गठित है और विश्व के मध्यम और लघु उद्यमों की अंतरराष्ट्रीय व्यापार में हिस्सेदारी के लिए सेवा प्रदान करेगा। अलीबाबा ग्रुप के सीईओ कार्यालय के निदेशक सुंग चुनथाओ ने बताया कि एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में अलीबाबा एक डिजिटल रेशम मार्ग स्थापित करना चाहता है। उन्होंने कहा, वास्तव में ई डब्ल्यूटीपी का विचार देश के एक पट्टी एक मार्ग निर्माण के आह्वान के अनुरूप है। उसने आधुनिक तकनीक और इंटरनेट तकनीक से रेशम मार्ग में नया विषय डाला है। सरकार ने एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण की अपील की है। अब चीनी कंपनियां विदेशों में बंदरगाह का निर्माण कर रही हैं। चीनी बुलेट ट्रेन का निर्यात हो रहा है। हम एक डिजिटल मार्ग की स्थापना कर रहे हैं। एक कंपनी होने के नाते अलीबाबा का लाभ इंटरनेट और बिग डेटा में है। हम चाहते हैं कि एक पट्टी एक मार्ग डिजिटल मार्ग पर भी काम हो।

    जैक मा ने मलेशिया में मुक्त डिजिटल व्यापार क्षेत्र की स्थापना की घोषणा की

     ई डब्ल्यूटीपी का पहला ई हब इस मार्च में मलेशिया में स्थापित हुआ है, जिसका उद्देश्य चीलोंगपो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक अंतरराष्ट्रीय सुपर लॉजिस्टिक्स हब के रूप में बनाना है और मलेशिया के मध्यम और छोटे उद्यमों के सीमा पार व्यापार के लिए लॉजिस्टिक्स, भंडारण, कस्टम क्लियरेंस, व्यापार, फाइनैंस समेत सिलसिलेवाल सप्लाई चेन संस्थापन और वाणिज्य सेवा प्रदान करना है। इसकी विशेषता वन स्टॉप विदेशी व्यापार सेवा प्रदान करना है ताकि मध्यम और लघु उद्यमों को वैदेशिक व्यापार में अधिक सुविधाएं और कुशलता मिल सके और बी टी बी व्यापार को बढ़ावा मिले। उल्लेखनीय बात है कि ई हब अलीबाबा क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी और बिग डेटा तकनीक का प्रयोग कर मलेशिया की स्टार्ट अप कंपनियों के विकास का समर्थन करता है और डिजिटल प्रतिभाओं को तैयार करता है। सुंग चुनथाओ के अनुसार अलीबाबा को उम्मीद है कि बाकी ई हब भी ऐसा मॉडल अपनाएंगे। उन्होंने कहा, हमें आशा है कि मध्यम और लघु कंपनियों के ग्लोबोलाइजेशन के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन योजना प्रस्तुत की जाएगी। वह महज़ एक ऑनलाइन व्यापार मंच नहीं है। हम वन स्टॉप लॉजिस्टिक्स सेवा और वन स्टॉप व्यापार सेवा प्रदान करना चाहते हैं। इस वन स्टॉप व्यापार सेवा में आयात-निर्यात कस्टम क्लियरेंस, टैक्स रिबेट और सेटल्मेंट ऑफ एक्सचेंज को जगह दी जाएगी। हम वन स्टॉप फाइनैंस सेवा भी प्रदान करना चाहते हैं, जिसमें भुगतान शामिल है। हम तकनीक का निर्यात और ट्रेनिंग भी करना चाहते हैं। हम स्थानीय उद्यमों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाना चाहते हैं।

    चीन में ई डब्ल्यूटीपी के पहले ई हब की तैयारी हांग चो में चल रही है। सुंग चुनथाओ ने बताया कि ईडब्ल्यूटीपी की वकालत को कुछ देशों का समर्थन मिला है। कई वार्ताएं चल रही हैं। इस साल तीन ई हब स्थापित होंगे। सभी ई हब जुड़ने के बाद एक डिजिटल रेशम मार्ग बन जाएगा। उदाहरण के लिए हांगचो ई में हब स्थापित होने के बाद वह मलेशिया के ई हब के साथ डेटा एक्सचेंज करेगा। उदाहरण के लिए एक चीनी कंपनी का उत्पाद मलेशियाई उपभोक्ता को पहुंचाया जाएगा, तो अलीबाबा वन स्टॉप सेवा प्रदान करेगा। अलीबाबा ग्रुप के सीनियर उपाध्यक्ष वांग श्वाइ ने आशा व्यक्त की कि सभी देश ईडब्ल्यूटीपी के निर्माण में शामिल होंगे और सभी मध्यम और लुघ कंपनी पूरे विश्व में व्यापार करने की क्षमता संपन्न करेंगी। उन्होंने बताया, हमें आशा है कि सभी देश इस योजना में हिस्सा लेंगे। इस डिजिटल मार्ग का मतलब यह नहीं है कि अलीबाबा सिर्फ़ देशी वस्तों को विदेशों में बेचेगा और विदेश में अलीबाबा के ज़रिये चीन में वस्तु बेचेंगे। इसका मतलब ये है कि अलीबाबा के मंच के जरिये अमेरिका और वियतनाम के बीच, वियतनाम और भारत के बीच, मलेशिया और अमेरिका के बीच, अमेरिका और ब्राजील के बीच और वगैरह एक ग्लोबल नेटवर्क बनेगा। ईडब्ल्यूटीपी का एक अहम विचार है कि नए और छोटे उद्यम पूरे विश्व के व्यापार में शामिल हो सकें।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040