"एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव धीमी गति से बढ़नेवाली विश्व अर्थव्यवस्था को नयी शक्ति देगा। "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव 21वीं सदी में सबसे महान आर्थिक प्रस्ताव है। संयुक्त राष्ट्र में स्थित पाक स्थायी प्रतिनिधि मालेहा लोधी ने 10 मई को न्यू यार्क में यह बात कही।
मालेहा लोधी ने कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव से विभिन्न क्षेत्रों में पाकिस्तान का विकास ने लाभ उठाया है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर इसमें से एक महत्वपूर्ण भाग है।
उन्होंने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर पाकिस्तान में ऊर्जा की मांग के मुद्दे को हल करने में मदद करता है। यह पाकिस्तान के इस प्रस्ताव में भाग लेने से एक महत्वपूर्ण प्रारंभिक फसल है। दूर दृष्टि से चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर पाकिस्तान के पिछड़े क्षेत्रों में आर्थिक वृद्धि बढ़ाकर पाकिस्तान में संतुलित विकास को पूरा करने की मदद कर सकेगा।
पेइचिंग में आयोजित होने वाले "एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच पर मालेहा लोधी ने कहा कि यह मंच सारी दुनिया को एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संदेश भेजेगा कि वैश्वीकरण दुनिया में सचमुच में लाभ ला सकेंगे।
(हैया)