विभिन्न देशों के एक पट्टी एक मार्ग में भाग लेने का स्वागत करता है चीन
2017-05-10 19:21:47 cri
एक पट्टी एक मार्ग एक खुली व समावेषी सहयोग पहल है। चीन विभिन्न देशों के इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने का स्वागत करता है। यह बात 10 मई को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कही।
इस रविवार को एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच पेइचिंग में आयोजित होगा। इसमें उजबेकिस्तान, चिली और अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति भाग लेंगे। चीनी प्रवक्ता ने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग पहल की प्रस्तुति के पिछले 3 सालों में लातिन अमेरिकी देश भी इस पर बड़ी नजर रखते हैं। चिली व अर्जेन्टीना सहित कई देशों ने इसमें भाग लेने की इच्छा प्रकट की। चीन लातिन अमेरिकी देशों के इस अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में भाग लेने का स्वागत करता है, ताकि आपसी विकास राणनीति को मजबूत किया जा सके और विभिन्न क्षेत्रों का यथार्थ सहयोग हो सके। (श्याओयांग)