विभिन्न देशों के बीच सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाएगा एक पट्टी एक मार्ग मंच
2017-05-10 15:49:48 cri
10 मई को भगवान बुद्ध की 2561 वीं जयंती पेइचिंग में मनाई गयी। इस मौके पर चीन स्थित नेपाली राजदूत लीला मणि पौड्याल ने सीआरआई के पत्रकार के साथ साक्षात्कार में कहा कि पेइचिंग में 14 मई को आयोजित होने वाला एक पट्टी एक मार्ग शिखर सम्मेलन अवश्य ही इस पहल में नयी प्रेरणा शक्ति डाल सकता है। उन्होंने कहा कि नेपाल उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को इस मंच में भेजेगा।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|