Tuesday   Jul 15th   2025  
Web  hindi.cri.cn
एक पट्टी एक मार्ग का यातायात मार्ग खोले चीन
2017-05-09 18:47:08 cri

अंतर्राष्ट्रीय मार्ग परिवहन संघ यानी आईआरयू ने 8 मई को पेइचिंग में रिपोर्ट जारी कर यह सुझाव पेश किया कि चीन को अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन व्यवस्था यानी टीआईआर को मजबूत करना चाहिये। ताकि एक पट्टी एक मार्ग की यातायात मार्ग खोलकर व्यापार की सुगमता तथा आपसी संपर्क को मजबूत किया जा सके।

इस रिपोर्ट का शीर्षक है अंतर्राष्ट्रीय मार्ग परिवहन की निहित शक्ति बढ़ाकर एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण के लिये सेवा करें। आईआरयू के पूर्व एशिया व दक्षिण पूर्व एशिया के कार्यालय के प्रमुख प्रतिनिधि छू फंगछन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन व्यवस्था संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन संधि के आधार पर निर्मित सीमा पार माल परिवहन क्षेत्र में एक विश्व सीमा शुल्क परिवहन प्रणाली है। जिसे लगभग 60 वर्ष हो चुके हैं अब विश्व के 70 देशों ने अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन संधि में भाग लिया है। चीन उनमें से एक है। चीन में अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन व्यवस्था लागू करने से एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को मदद मिलेगी ।

चंद्रिमा

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040