संयुक्त राष्ट्र महासचिव के दक्षिण दक्षिण सहयोग के विशेष दूत और दक्षिण दक्षिण सहयोग कार्यालय के प्रमुख जॉर्ज चेदिक ने हाल में शिनह्वा न्यूज एजेंसी के पत्रकार के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि दक्षिण दक्षिण सहयोग के प्रमुख हिस्सों में से एक चीन दक्षिण दक्षिण सहयोग का नेतृत्व कर रहा है। एक पट्टी एक मार्ग पहल दक्षिण दक्षिण सहयोग की मिसाल बन चुका है।
चेदिक ने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच पेइचिंग में आयोजित होने वाला है। ब्रिक्स देशों के नेताओं की 9वीं भेंटवार्ता भी सितम्बर माह में श्यामन में आयोजित होगी। चीन द्वारा आयोजित ये दो मंच दक्षिण दक्षिण सहयोग से जुड़ें हैं और अवश्य ही दक्षिण दक्षिण सहयोग को आगे बढ़ाएगा।
चेदिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ चीन द्वारा एक पट्टी एक मार्ग पहल के जरिए दक्षिण दक्षिण सहयोग का नेतृत्व करने की प्रशंसा करता है। संयुक्त राष्ट्र संघ चीन सरकार और एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े देशों के साथ सहयोग मजबूत करके इस पहल का कार्यान्वयन करेगा।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|