म्यांमार और नेपाल आदि सीमा पार केबल निर्माण को आगे बढ़ाएगा चीनी मोबाइल
2017-05-09 16:18:14 cri
8 मई को चीनी राज्य परिषद की एक न्यूज ब्रीफिंग में चीनी मोबाइल ने एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में भाग लेने के बारे में जानकारी दी। परिचय के अनुसार चीनी मोबाइल म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और किरगिजस्तान के सीमापार केबल परियोजनाओं के निर्माण को आगे बढ़ाएगा।
चीनी मोबाइल ग्रुप के निदेशक शांग पिन ने कहा कि बुनियादी संरचनाओं के निर्माण में चीनी मोबाइल आत्म निर्माण और सहयोग के फार्मूले से उत्तर पूर्व एशिया, मध्य एशिया, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया में सीमा पार 8 केबलों का निर्माण किया। साथ ही चीनी मोबाइल ने एशिया प्रशांत और यूरोप आदि क्षेत्रों तक जाने वाले 5 अंतर्राष्ट्रीय केबलों का निर्माण पूरा किया है। उपरोक्त कदमों ने बुनियादी टेलिकॉम संरचनाओं के आपसी संपर्क के स्तर और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय की क्षमता को उन्नत किया है।
(श्याओयांग)