तीसरा चीन-भारत युवा वार्तालाप मंच 6 मई को दक्षिण पश्चिम चीन के सछ्वान विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। चीन व भारत के युवा प्रतिनिधियों ने दोनों देशों की मीडिया की प्रसारण स्थिति और द्वपक्षीय संबंधों में मीडिया की भूमिका पर व्यापक चर्चा की।
इधर के सालों में अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों में चीन व भारत ज्यादा से ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। लेकिन द्विपक्षीय संबंधों में मतभेद भी मौजूद हैं। सछ्वान विश्वविद्यालय की उप प्रोफेसर ल्यू सवेई ने कहा कि मीडिया दोनों देशों द्वारा एक दूसरे को जानने की खिड़की है। इसलिए मीडिया को द्विपक्षीय सहयोग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और दोनों देशों के बीच संतुलन को ढूंढ़ने की कोशिश करनी चाहिए।
भाजपा युवा फ्रंट भारत का सबसे बड़ा युवा संगठन है। इस फ्रंट के महासचिव सुनील ने कहा कि नयी मीडिया दोनों देशों की समझ को मजबूत करने की नयी प्रेरणा शक्ति है। चीन-भारत संबंध के विकास को मीडिया की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है। सोशल मीडिया को दोनों देशों के युवाओं का व्यापक स्वागत मिला है। इसलिए दोनों देशों को सोशल मीडिया को इस प्लेटफार्म का अच्छी तरह इस्तेमाल कर दोनों के बीच आपसी विश्वास को प्रगाढ़ करना चाहिए।
(श्याओयांग)