भारत में शाओमी खोलेगा अपना पहला 'मी होम स्टोर'
2017-05-06 16:39:37 cri
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना पहला'मी होम स्टोर'खोलने का एलान किया है।
यह चीन से बाहर तीसरा शाओमी स्टोर होगा। सबसे पहले शाओमी स्टोर पिछले साल अक्टूबर में सिंगापूर में खुला था, उसके बाद दुसरा स्टोर पिछले महीने मलेशिया में खुला है। नया स्टोर भारत के कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में खुलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भारत में कंपनी का पहला स्टोर होगा, जहां शाओमी स्मार्टफोन्स की रेंज रखी जाएगी। यहां स्मार्टफोन, पावर बैंक, हैडफोन्स, फिटनेस बैंड्स, एयर प्यूरिफायर समेत कई डिवाइस उपलब्ध होंगे।
आपको बता दें, यह भारत में तो कंपनी का पहला स्टोर है लेकिन चीन में शाओमी के ऐसे करीब 80 स्टोर्स हैं। अप्रैल में, शाओमी के सीईओ लेइ चुन ने सिना वेइवो पर एलान किया कि कंपनी अपने स्टोर्स को खोलना जारी रखेगी, इस साल के अंत तक संख्या 200 तक पहुंच जाएगी।
(अखिल पाराशर)