Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तान : चीनी दूतावास में"एक पट्टी एक मार्ग" की व्याख्यान संगोष्ठी आयोजित
    2017-05-04 15:49:16 cri

    पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास और पाकिस्तान की पाक-चीन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में"एक पट्टी एक मार्ग" की व्याख्यान संगोष्ठी 3 मई को इस्लामाबाद में आयोजित हुई, जिसमें"एक पट्टी एक मार्ग"की विचारधारा से अवगत करवाया गया और चीन व पाकिस्तान के बीच"एक पट्टी एक मार्ग"के समान निर्माण के फलों का सारांश किया गया।

    पाकिस्तान में चीनी राजदूत सुन वेईतोंग ने भाषण देते हुए कहा कि"एक पट्टी एक मार्ग"का प्रस्ताव मानव जाति की सांस्कृतिक आवाजाही के इतिहास में पैदा हुआ महान फल है, जो शांति, विकास और सहयोग जैसी चीनी पारंपरिक संस्कृति और विचारधारा के आधार पर प्रस्तुत चीन का प्रस्ताव है। यह विभिन्न देशों को लाभ पहुंचाने वाला महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक उत्पाद है, जिसने मानव जाति के समान भाग्य वाले समुदाय के निर्माण वाले लक्ष्य को बखूबी अंजाम देने के लिए दिशा दिखाई।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040