भारत स्थित चीनी राजदूत लो चाओ ह्वेई ने 3 मई को भारतीय विश्व मामला कमेटी के महानिदेशक एवं चीन स्थित पूर्व भारतीय राजदूत सूरी से मुलाकात की और चीन-भारत संबंध, एक पट्टी एक मार्ग पहल आदि पर बातचीत की।
मुलाकात में लो चाओ ह्वेई ने सूरी द्वारा लंबे समय से चीन-भारत संबंधों का समर्थन करने और दोनों देशों के बीच थिंकटैंक आवाजाही को आगे बढ़ाने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इधर के सालों में चीन-भारत संबंधों में सक्रिय प्रगति हासिल हुई है। उच्च स्तरीय आवाजाही भी बढ़ रही है। आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत किया जाता है। भविष्य में दोनों पक्षों को उच्च स्तरीय आवाजाही की प्रवृत्ति को बरकरार रखना चाहिए, विभिन्न क्षेत्रों में यथार्थ सहयोग को गहराना चाहिए, मतभेदों पर अच्छी तरह नियंत्रण करना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को आगे विकसित कर सके।
इस मौके पर सूरी ने कहा कि भारत व चीन दोनों विकासशील बड़े देश और नवोदित आर्थिक समुदाय हैं। दोनों एक दूसरे के सहयोग साझेदार हैं। भारतीय विश्व मामला कमेटी दोनों देशों के थिंक टैंक आदान-प्रदान व सहयोग को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने और भारत-चीन संबंधों के विकास में योगदान देना चाहिए।
गौरतलब है कि भारतीय विश्व मामला कमेटी की स्थापना 1943 में हुई, जो भारत का सबसे अहम थिंक टैंक है। भारत के उप राष्ट्रपति इस कमेटी के अध्यक्ष हैं।
(श्याओयांग)