ली फिंग ने राजदूत का सीआरआई का दौरा करने का स्वागत किया और कहा कि नेपाली लोग बहुत उत्साहपूर्ण और मेहमाननवाजी होते हैं। इधर के सालों में नेपाल की यात्रा करने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। राजदूत बौदयाल ने प्रशंसा करते हुए कहा कि सीआरआई का प्रसारण विश्व भर में हुआ है, वह मैत्री का दूत है।
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के नेपाली विभाग के संवाददाता को दिए एक खास इन्टरव्य में राजदूत ने कहा कि मई के मध्य में नेपाली उप प्रधानमंत्री और अर्थमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लेने आएगा। मौके पर सिलसिलेवार सहयोगी परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि"एक पट्टी एक मार्ग"प्रस्ताव से नेपाल को वास्तविक लाभ मिलेगा। यातायात बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, ऊर्जा विकास, कृषि और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में नेपाल का खूब विकास प्राप्त करेगा। उन्होंने"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|