Friday   Jul 18th   2025  
Web  hindi.cri.cn
एक पट्टी एक मार्ग के शिखर सम्मेलन में सहयोग की रूपरेखा तैयार की जाएगी
2017-05-02 14:57:01 cri

एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर सम्मेलन इस महीने की 14 से 15 तारीख तक पेइचिंग में आयोजित होगा । चीनी सोश्ल विज्ञान अकादमी के प्रोफेसर ली यूंग छ्वान ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि इस सम्मेलन में एक पट्टी एक मार्ग की उपलब्धियों का सारांश करने और विभिन्न देशों के बीच सहयोग पर विचार करने के लिए मंच तैयार होगा ।

ली ने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए महत्वपूर्ण सुझाव है । चीन ने भूमंडलीकरण की पृष्ठभूमि में वैदेशिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यह सुझाव पेश किया है । चीन ने वर्ष 1978 से विदेशों से पूंजी, तकनीक, मालों और प्रबंधन अनुभव का आयात करने का रुपांतर किया । लेकिन वर्ष 2013 से एक पट्टी एक मार्ग की प्रस्तुति पर चीन ने विदेशों को अपनी पूंजी व तकनीकों का निर्यात करना शुरू किया है ।

उन्होंने कहा कि आजकल व्यापार संरक्षणवाद का रूझान उभरता जा रहा है । चीन दूसरे देशों के साथ सहयोग करने के दौरान व्यापार संरक्षणवाद को दूर करना चाहता है । और बुनियादी उपकरणों के निर्माण करने, व्यापार सुविधा को बढ़ाने तथा उत्पादन क्षमता सहयोग को बढ़ाने के जरिये उभय जीत साकार की जाएगी ।

प्रोफेसर ली का मानना है कि एक पट्टी एक मार्ग शिखर सम्मेलन वर्ष 2017 में चीन का सबसे अहम राजनयिक गतिविधि है । और इससे चीनी राष्ट्रपति शी चिनपींग का नया विचार यानी मानव का समान भाग्य समुदाय स्थापित करने का विचार प्रदर्शित किया जाएगा ।

( हूमिन )

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040