फिर से खुला नाथुला दर्रा
2017-05-02 10:56:57 cri
तिब्बत के शिकाजे शहर की यातुंग काउंटी का चीन-भारत नाथुला दर्रा 1 मई को 5 महीने बंद रहने के बाद खुल गया।
नाथुला दर्रा चीन व भारत के बीच एकमात्र थलीय व्यापारिक मार्ग है। जो हर साल मई से नवम्बर महीने तक खुलता है। जबकि दिसम्बर से अप्रैल तक बंद रहता है।
गौरतलब है कि 4318 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नाथुला दर्रा चीन व भारत के थलीय व्यापार को जोड़ने वाला सबसे छोटा रास्ता है और विश्व में सबसे ऊंचा थलीय व्यापारिक मार्ग भी।
(श्याओयांग)