अमेरिका के शिकागो विश्वविद्यालय में आयोजित चीनी मंच में उपस्थित अनेक विद्वानों और कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि चीनी अर्थतंत्र का गहन रूप से परिवर्तन किया जा रहा है । चीनी कारोबारों का नवाचार नये स्तर पर जा पहुंचेगा और इसके बाद चीनी अर्थतंत्र का विश्व पर भारी प्रभाव हो जाएगा ।
शिकागो विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल के प्रोफ़ेसर टॉम मैननिंग ने कहा कि बीते चालीस सालों में चीन का आर्थिक निर्माण प्रथम क्रांति कहलाती है जबकि भावी दस साल दूसरी क्रांति होगी।
दूसरे प्रोफेसर देनिस एच. चूकाज़ीएन ने कहा कि आज चीन में जो नवाचार किया जा रहा है वह दस साल पहले की तुलना में बिल्कुल अलग है । वह अमेरिका की तुलना में भी कमजोर नहीं है । पूर्वी चीन के शांघाई शहर में परिपक्व उद्योग इनक्यूबेटर उपलब्ध हो चुके है जबकि चीनी उद्यमियों की नवाचार भावना और उन्हें प्राप्त वातावरण भी अमेरिका से अधिक है ।
( हूमिन )