चीनी नेता ने वर्ष 2013 में एक पट्टी एक मार्ग पहल प्रस्तुत किया और तबसे चीनी कारोबारों ने इस मार्ग के तटस्थ देशों की ठोस स्थितियों के मुताबिक उचित उत्पादन वस्तुएं और सेवा प्रदान किया है ।
चीन के मशहूर आईटी कारोबार इनस्पूर ग्रुप ने एक पट्टी एक मार्ग के तटस्थ देशों और वहां के हरेक उपभोक्ताओं की ठोस स्थितियों के मुताबिक उचित सेवाएं प्रदान करता है । कुछ देशों में प्रतिभाओं के अभाव की स्थिति देखकर इनस्पूर ग्रुप ने उनके कारखानों में विशेष तकनीशियन भी भेजे हैं । उधर पश्चिमी देशों की कंपनी प्रति घंटे के मुताबिक शुल्क लेती है । लेकिन चीनी कंपनी के तकनीशियन स्थानीय कारोबारों में ही रहकर सेवा करते रहे हैं । उधर दूसरे चीनी घर उपयोगी बिजली ग्रुप हायर ने रूस में अपना कारखाना खोलकर स्थानीय लोगों की स्थितियों के अनुसार संयोग फ्रिज का उत्पादन किया जिसका रूस और मध्य पूर्व के बाजारों में व्यापक स्वागत मिल रहा है ।
चीनी कारोबारों का मानना है कि एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को स्थानीय समाज के विकास के साथ जोड़ा जाना चाहिये । चीनी कारोबारों ने तटस्थ देशों में तकनीकों और आधुनिक विचारों का निर्यात करने के जरिये स्थानीय समाज के विकास का समर्थन किया है ।
( हूमिन )