लो चाओ ह्वेई ने इंडिया फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक से मुलाकात की
2017-04-30 16:44:51 cri
हाल ही में भारत स्थित चीनी राजदूत लो चाओ ह्वेई ने इंडिया फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक शौर्य डोवाल से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने चीन-भारत संबंध और थिंक टैंक आदान-प्रदान आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
लो चाओ ह्वेई ने कहा कि पिछले करीब दो वर्षों में चीन व भारत के संबंधों का बड़ा विकास हुआ है। इसमें सहयोग व मैत्री का मुख्य धारा नजर आ रहा है । चीन व भारत को उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को कायम रखकर सहयोग का विस्तार करना और चीन-भारत के संबंधों को नए स्तर पर पहुँचाना चाहिए। उन्हों ने इंडिया फाउंडेशन के सकारात्मक रूप से चीन-भारत थिंक टैंक में भाग लेने पर धन्यवाद दिया।
डोवाल ने कहा कि भारत व चीन के समान सामरिक हित है। बहुत से अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चीन और भारत का समान रुख मौजूद है। दोनों पक्षों को सहयोगी भागीदारी संबंधों की स्थापना करनी चाहिए। इंडिया फाउंडेशन भारत-चीन थिंक टैंक के आदान-प्रदान व सहयोग और भारत-चीन संबंधों को आगे बढ़ावा देना चाहता है।
(नीलम)