Thursday   may 29th   2025  
Web  hindi.cri.cn
सीआरआई भारतीय संवाददाता की शानशी यात्रा--बाओची के कांस्य संग्रहालय का दौर
2017-04-28 09:12:28 cri

पश्चिमोत्तर चीन के शानशी प्रांत के बाओची  शहर में हमने अविस्मरणीय कांस्य संग्रहालय का दौरा किया। उक्त कांस्य संग्रहालय में प्राचीन चोउ राजवंश के दौरान निर्मित और इस्तेमाल किए गए कांस्य बर्तनों और उपयोगी चीज़ों को सहेज कर रखा गया है। ये बर्तन और उपकरण लगभग तीन हज़ार साल पुराने हैं। इससे पता चलता है कि उस वक़्त कांस्य बर्तनों और अन्य वस्तुओं पर नक़्क़ाशी भी की जाती थी।

इस संग्रहालय में प्राचीन वस्तुओं को इतने अच्छे ढंग से संरक्षित किया गया है। चीन सरकार प्राचीन धरोहरों के संरक्षण पर कितना ध्यान देती है। यह संग्रहालय उसका सटीक उदाहरण है।

(अनिल आज़ाद पांडेय)

1 2 3 4
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040